Thu. Jul 3rd, 2025

CG Weather News: रायपुर में सुबह से झमाझम बारिश, 20 जिलों में अलर्ट जारी

weather update

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी रायपुर में आज सुबह से बारिश हो रही है। रात में मौसम में बदलाव हुआ, जिसके बाद सुबह के समय बादल छाए रहे। प्रदेश के 20 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी रायपुर में आज सुबह से बारिश हो रही है। रात में मौसम में बदलाव हुआ, जिसके बाद सुबह के समय बादल छाए रहे। आठ बजे से झमाझम हो रही है। प्रदेश के 20 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यहां गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी-तूफान चलने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद और दुर्ग में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और हवा 40-50 किमी की रफ्तार से चलने की संभावना है। साथ ही महासमुंद, रायपुर, जांजगीर- चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान कई जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है।

अगले एक सप्ताह तक बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक अनेक जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। इस दौरान अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। दूसरी ओर केरल में अगले दो दिनों में मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियों अनुकूल होने की संभावना है।

यहां बन रहा सिस्टम
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितियों अनुकूल होने की संभावना है। आने वाले 27 मई के आसपास पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। दक्षिण कोंकण तट से दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण मराठवाड़ा और उत्तरी तेलंगाना से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक पूर्व मध्य अरब सागर पर अच्छी तरह से चिन्हित निम्न दबाव का क्षेत्र से जुड़े चक्रवर्ती परिसंचरण एक द्रोणिका औसत समुद्र तल से 1.5 और 5.8 किलोमीटर के ऊपर बनी हुई है।

अनेक जगहों पर झमाझम बारिश के आसार
इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम एक्सपर्ट में बताया कि प्रदेश में एक दो जगह पर आज भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अनेक जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही कई जिलों में तेज गरज चमक के साथ हवाएं 50-60 किमी की रफ्तार से चलने की संभावना है।

अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज
पिछले दो दिनों से प्रदेश में बादल छाए रहने और बारिश की वजह से सर्वाधिक अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। सबसे ज्यादा दिन का पारा बिलासपुर और पेंड्रा रोड में 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान दुर्ग और जगदलपुर में 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान एक दो जगह पर भारी बारिश हुई है। वहीं कुछ जगह पर गरज चमक के साथ हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

About The Author