CG Weather News : नौतपा में आसमान से बरस रही आग, छत्तीसगढ़ में पारा पहुंचा 47 डिग्री

CG Weather News : छत्तीसगढ़ इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है और लोग गर्मी, उमस और गर्म हवाओं के थपेड़ों से बेहाल है। प्रदेश के 19 जिलों में लू अलर्ट भी जारी किया गया है।
CG Weather News : रायपुर : छत्तीसगढ़ इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है और लोग गर्मी, उमस और गर्म हवाओं के थपेड़ों से बेहाल है। इसी के चलते मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ क्षेत्रों में लू चलने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि लू से बचने के लिए लोगों को पर्याप्त उपाय कर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में भी प्रदेश के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है। इन दिनों दिन की तपिश के साथ ही रात में भी गर्म हवाएं चलने लगी है।
प्रदेश भर में मुंगेली सर्वाधिक गर्म रहा। AWS मुंगेली का अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही रायपुर का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा है। वहीं बिलासपुर का भी अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा रही।
तप रहा छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ भट्टी की तरह तप रहा है। बता दें कि 25 मई को नौतपा की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से ही तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। नौतपा के तीसरे दिन प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया। ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
सावधानी बरतने की सलाह
छत्तीसगढ़ में सूरज आग उगल रहा है, ऐसे में पिछले कुछ दिनों में अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है, जिसमें लू की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या भी ज्यादा है। ऐसे में जानकारों ने आने वाले कुछ दिनों तक लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। सुबह 12 बजे से 4 तक आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गई है,क्योंकि सूरज के तेवर तीखे हो रहे हैं।