CG Weather Forecast: कई जिलों में पारा 43 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने दी लू की चेतावनी

CG Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का सितम जारी है। यहां सुबह के वक्त भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। दिन में अधिकतम तापमान भी 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं रात में भी बैचनी होने लगी है।
CG Weather Forecast: राजधानी में बुधवार को पारा हल्का लुढक़ गया, लेकिन लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री रहा, जो मंगलवार की तुलना में 1.2 डिग्री कम रहा। बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा और वहां पारा 43.8 डिग्री पर पहुंच गया।
CG Weather Forecast: गर्मी के तेवर में कोई कमी नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में रायपुर, बिलासपुर व दुर्ग जिले के कुछ स्थानों पर लू चल सकती है। मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री रह सकता है। राजधानी समेत प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। रायपुर, पेंड्रारोड व बिलासपुर में लू जैसे हालात रहे। पारा हल्का लुढक़ा जरूर है, लेकिन गर्मी के तेवर में कोई कमी नहीं आई है।
राजधानी में न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री रहा, जो मंगलवार की तुलना में दो डिग्री कम है। दो डिग्री तापमान गिरने के बावजूद बीती रात काफी गर्म रही। 24 अप्रैल को रायपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
रायपुर समेत उत्तर छत्तीसगढ़ गर्मी से तप रहा
CG Weather Forecast: वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के करीब रहेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। इसलिए तापमान में बढ़ोत्तरी जारी रहेगी। रायपुर समेत उत्तर छत्तीसगढ़ गर्मी से तप रहा है, उधर बस्तर के नानगुर में पिछले 24 घंटे में 40 मिमी से ज्यादा बारिश हो गई। वहां के लोगों को भीषण गर्मी से राहत है।