Sat. Jul 5th, 2025

CG Weather Alert: अगले 5 दिनों तक अंधड़ के साथ भारी बारिश की चेतावनी

weather update

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बदला-बदला से रहेगा। छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

CG Weather Alert: प्रदेश में अगले 5 दिनों तक अंधड़ के बारिश होगी। कहीं-कहीं ओले भी गिरेंगे। हालांकि 7 मई से अंधड़ व बारिश में कमी आएगी। कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना भी होगी और गाज गिर सकती है। हवा की गति 40 से 50 किमी तक हो सकती है।

CG Weather Alert: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी। इसके बाद भी लोगाें को भीषण गर्मी से राहत रहेगी। लू नहीं चलेगी। राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम रहा। इसके बावजूद रायपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा।

वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम रहा। बादल व बारिश के कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री तक कम चल रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 5.7 डिग्री तक कम है। पेंड्रारोड सबसे ज्यादा ठंडा रहा और पारा 18.8 डिग्री रहा। पिछले 24 घंटे में पेंड्रारोड व कवर्धा में 10-10 मिमी बारिश हुई। दो द्रोणिका के असर प्रदेश का मौसम बदला हुआ है।

CG Weather Alert: प्रमुख स्थानों का तापमान

स्थान अधिकतम न्यूनतम 

रायपुर 38.2 25.6
माना एयरपोर्ट 37.8 24.8 

बिलासपुर 37.4 25.1
पेंड्रारोड 35.2 18.8 

जगदलपुर 34.8 20.2
अंबिकापुर 34.5 21.3

About The Author