Sat. Jul 5th, 2025

CG WEATHER: भीषण गर्मी झेलने के बाद अब थोड़ी राहत, बारिश होने संभावना

weather

CG WEATHER: मानसून के आने के साथ ही प्रदेश में अब गर्मी से बेहाल लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है। प्रेदश के अधिकांश भाग में रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले अगले पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, जिससे तापमान में कमी आएगी।

CG WEATHER: रायपुर। जून की शुरूआत से ही भीषण गर्मी झेलने के बाद अब प्रदेश के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मानसून के आगमन के साथ ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। जिससे की तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बारिश के बाद ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह शाम का मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि तेज बारिश के कारण कई शहरों में जल भराव की समस्या भी देखी जा रही है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में रविवार को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही तापमान भी 35 डिग्री के आस-पास बना रहेगा। मौसम विशेषज्ञों की माने तो आने वाले अगले 5 दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ किसानों भी राहत की सांस लेंगे।

रविवार का तापमान

बता दें कि रविवार 15 जून को प्रदेश की राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले के अधिकतम ताममान 35 डिग्री के औसत में रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है। रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री रहेगा। वहीं बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री रहने वाला है।

naidunia_image

इसी प्रकार दुर्ग में मौसम इन दो शहरों के मुकाबले कुछ ठंडा रहने वाला है। यहां दिन का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री ही जाएगा जबकि रात को यह 26.4 डिग्री तक उतर सकता है। प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी जिलों में मौसम राजधानी के मुकाबले और ठंडा रहने वाला है। साथ ही इन इलाकों में बारिश की भी संभावना है। ऐसे में गर्मी से बदहाल लोगों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है।

एक घंटे की वर्षा और चार घंटे बिजली गूल

बिलासपुर में शनिवार की शाम शहर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। हल्की धूप और उमस भरे वातावरण के बीच अचानक तेज बादल घिर आए और देखते ही देखते वर्षा शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक तेज गरज और बिजली की कड़क के साथ वर्षा हुई। एक घंटे की वर्षा ने बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी। वर्षा शुरू होते ही शहर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई अचानक ठप हो गई। कई ट्रांसफार्मरों में फाल्ट आ गया, तो कहीं बिजली के खंभों पर लगे उपकरणों में तकनीकी खराबी दर्ज की गई। शनिचारी बाजार स्थित सब स्टेशन इंसुलेटर फूटकर टूट गया। इसके कारण तीन से चार घंटे तक बिजली नहीं रही। बिजली गुल होने से जहां लोग अंधेरे में बैठने को मजबूर हुए, वहीं गर्मी और उमस के कारण लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई।

शुरूआती बारिश में ही खुल गई नगर निगम की पोल

बिलासपुर शहरमें तेज बारिश के दौरान तेज जरहाभाठा, शांतिनगर, मंझवापारा, अज्ञेय नगर, श्रीकांत वर्मा मार्ग, हंसा विहार, लिंक रोड, मंगला, निराला नगर, कश्यप कालोनी, दयालबंद, तोरवा, भारतीय नगर, विद्या नगर, विनोबा नगर, कुदुदंड निचली बस्ती के साथ ही सरकंडा के एक दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में बारिश की वजह से जलभराव की समस्या सामने आने लगी। इन इलाकों में तेज बारिश होने से पानी घरों में घुस जाता है।

नगर निगम की माने तो अभी शहर के नाले, नालियों की सफाई का काम किया जा रहा है। जोन स्तर पर सफाई करने की निगरानी की जिम्मेदारी जोन कमिश्नर हो दिया गया है। लेकिन सफाई का कार्य बेहद ही धीमी गति से चल रहा है। आधे से ज्यादा नाले-नालियों की सफाई नहीं हो सकी है। साफ है कि आने वाले दिनों बारिश होने के बाद इनकी वजह से समस्या होगी।

About The Author