Tue. Jul 22nd, 2025

CG Vidhansabha: छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल बजट, जानिए क्या हैं खास

CG Vidhansabha: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पहला पेपरलेस बजट पेश किया। जो कि विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट होने वाला है। ये बजट काफी चर्चे में है क्यूंकि ये बजट एक डिजिटल बजट है।

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आज अपना पहला बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ये बजट पेश किया है। ओपी चौधरी जो ब्रीफकेस लेकर सदन पहुंचे थे उसमे भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो के साथ उस पर ग्रेट सीजी दर्ज थी जिसने सबसे ज़्यादा सभी का ध्यान आकर्षित किया। हालाँकि भूपेश बघेल की सरकार के बजट में भी छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो थी लेकिन साय सरकार के बजट में छत्तीसगढ़ महतारी के साथ भारत माता की भी फोटो बानी हुयी है। ये बजट पेपरलेस और पूरी तरह डिजिटल था।

वित्त मंत्री के ब्रीफकेस में थी ये खास बातें…
वित्त मंत्री ओ पी चौधरी विधानसभा में पेश किए जाने वाले बजट को जिस ब्रीफकेस में लेकर आए, वो काफी खास है। यह ब्रीफकेस छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति के पारंपरिक सुप्रसिद्ध ढोकरा शिल्प को समेटे हुए है। ब्रीफकेस पर छत्तीसगढ़ शासन का लोगो है, जिसमें धान की बाली है, जिसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि यह किसान हितैषी सरकार है और किसानों के हित को सदैव प्राथमिकता में रखेगी। इसके साथ ही ब्रीफ़केस के पीछे ग्रेट सीजी लिखा है जो गारंटी, रिफॉर्म, इकॉनमी, ग्रोथ, एचीव्हमेंट, टैक्नालॉजी, कैप्स और गुड गवर्नेंस का संदेश दे रहा है।

About The Author