Thu. Jul 3rd, 2025

CG Train Cancelled: ट्रेनों की बिगड़ी चाल से फिर यात्री होंगे हलाकान, कई ट्रेनें भी रद्द

CG Train Cancelled:

CG Train Cancelled: जांजगीर-चांपा जिले में रेलवे द्वारा क्षेत्र के लिए प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया गया है तो 4 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में रेलवे द्वारा क्षेत्र के लिए प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया गया है तो 4 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। रद्द ट्रेनों में टाटा-इतवारी व बिलासपुर एक्सप्रेस महीने भर अलग-अलग दिन रद्द रहेगी। लगातार देरी से चल रही ट्रेनों की समस्या से रेल यात्रियों को निजात नहीं मिली है कि अब ट्रेनों को रद्द और उनका रूट डायवर्ट किया जा रहा है।

CG Train Cancelled: अलग-अलग तिथियों को रहेंगी रद्द

अलग-अलग सेक्शन में चल रहे कार्यों की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कुल 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं 4 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इस दौरान 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) टाटानगर एक्सप्रेस 24, 28, 31 मई व 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून को रद्द रहेगी।

इसी तरह 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 4, 11, 18 और 25 जून को रद्द रहेगी। 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 5, 12, 19 व 26 जून को रद्द रहेगी। इसी तरह निपनिया यार्ड ईस्ट एंड पर रिलिविंग गर्डर की डी लान्चिग की वजह से चार ट्रेनों को रद्द किया गया है।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

27 मई एवं 3, 10, 17 व 24 जून को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब के रास्ते चलेगी। 1 जून, 08, 15, 22 व 29 जून योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक के रास्ते चलेगी।

27 मई एवं 3, 10, 17 व 24 जून को आरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कान्ड्रा-सीनी (टाटानगर छोड़कर) के रास्ते चलेगी। 24 व 31 मई एवं 7, 14, 21 व 28 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया सीनी कान्ड्रा (टाटानगर छोड़कर) के रास्ते चलेगी।

About The Author