CG Train Cancelled: ट्रेनों की बिगड़ी चाल से फिर यात्री होंगे हलाकान, कई ट्रेनें भी रद्द

CG Train Cancelled: जांजगीर-चांपा जिले में रेलवे द्वारा क्षेत्र के लिए प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया गया है तो 4 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
CG Train Cancelled: अलग-अलग तिथियों को रहेंगी रद्द
अलग-अलग सेक्शन में चल रहे कार्यों की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कुल 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं 4 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इस दौरान 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) टाटानगर एक्सप्रेस 24, 28, 31 मई व 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून को रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
27 मई एवं 3, 10, 17 व 24 जून को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब के रास्ते चलेगी। 1 जून, 08, 15, 22 व 29 जून योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक के रास्ते चलेगी।