Thu. Jul 3rd, 2025

CG Train Cancel : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, बस संचालक भी वसूल कर रहे मनमाना किराया

CG Train Cancel

CG Train Cancel : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं। इसके चलते बस संचालकों की मनमानी की खबर भी सामने आई है।

CG Train Cancel : रायपुर : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें बड़ी संख्या में कैंसिंल होने की खबर सामने आई है। और जो कुछ ट्रेने चल रही है, उन ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं मिलने से यात्री परेशान हैं। ट्रेन कैंसिल होने और यात्रियों की मजबूरी का फायदा बस और टैक्सी संचालक उठा रहे है। बता दें कि बस संचालक किराया बढ़ाकर यात्रियों की मजबूरियों का फ़ायदा उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मानसून को देखते हुए दूसरे राज्यों से मजदूरों के लौटने से लंबी दूरी की अधिकतर बसों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। इसके चलते लोगों को खड़े होकर किसी तरह यात्रा करनी पड़ रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 90 ट्रेनें 10 जुलाई से कैंसिल हैं। ऐसे में यात्रियों के पास केवल बस और टैक्सी से ही मंजिल पर पहुंचने का विकल्प बचा है। बस संचालक तो मनमाना किराया वसूल कर ही रहे है, वहीं निजी टैक्सी मालिक भी यात्रियों की मज़बूरी में चांदी काट रहे हैं।

यात्रियों की मज़बूरी का उठा रहे फायदा
ट्रेनों के अनियमित परिचालन के चलते टैक्सी और बस संचालक यात्रियों को देखकर मनमुताबिक किराया ले रहे हैं। सामान्य दिनों में टैक्सी की क्षमता के अनुसार आठ से 14 रुपये प्रति किलोमीटर किराया लिया जाता है। नाइट हॉल्टिंग का 800 से 1000 रुपये अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा था। बसों में भीड़ को देखते हुए रायपुर से अंबिकापुर का 1,000, गढ़वा रोड का 1,400, बिलासपुर का 300 रुपये किराया वसूला जा रहा है। वहीं बुक कराने पर 10 से 15 रुपये प्रति किलोमीटर किराया और नाइट हॉल्टिंग के 1,000 से 1,200 रुपए लिए जा रहे हैं।

ऑटो चालक भी कर रहे मनमानी
रायपुर के विभिन्न स्थानों से भाठागांव बस स्टैंड पहुंचने वाले लोगों से कुछ ऑटो और ई-रिक्शा चालक मनमाना किराया वसूलते रहे हैं। ऑटो चालक पंडरी, मोवा, शंकरनगर, सेजबहार, इलाके से भाठागांव आने वाले यात्रियों से दो सौ से लेकर तीन सौ रुपये किराया वसूल रहे हैं। इसके चलते आए दिन यात्रियों और ऑटो चालकों के साथ विवाद और मारपीट की शिकायत भी पुलिस तक पहुंच रही है।

About The Author