Sat. Dec 20th, 2025

CG Ram Mandir : ख़त्म हुआ भगवन श्रीराम का वनवास, 21 साल बाद खोला गया राम मंदिर

CG Ram Mandir :

CG Ram Mandir : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में स्थित राम मंदिर को 21 साल पहले नक्सलियों ने नक्सलियों ने बंद कर दिया था। जिसे अब जाकर दोबारा खोला गया है।

CG Ram Mandir : सुकमा : नक्सलवादियों की समस्या से जूझ रहे सुकमा के एक छोटे से गांव में 21 साल बाद राम मंदिर दोबारा खुल गया है। माओवादियों ने केरलापेंडा गांव में मौजूद इस मंदिर को 21 साल पहले नक्सलियों ने बंद कर दिया गया था। लेकिन सुरक्षाबलों की मौजूदगी के साथ इस मंदिर को एक बार फिर खोल दिया गया है। ज्ञात हो कि दंडकारण्य यानी बस्तर और भगवान श्रीराम का सबंध काफी गहरा है। वनों से आच्छादित यहां ऐसे कई स्थल हैं जहां श्रीराम के चरण पड़े थे। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित गांव केरलापेंदा में 1970 में भव्य मंदिर बनाया गया था, लेकिन 2003 में नक्सलियों की चेतावनी से मंदिर को बंद कर दिया गया।

21 साल बाद हुई पूजा
मंदिर खोले जानें के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की सुरक्षा के बीच मंदिर में दोबारा पूजा शुरू हो सकी है। शनिवार को CRPF की निगरानी में कई स्थानीय लोगों ने मंदिर में श्रीराम के दर्शन किये। मंदिर का दरवाजा खुलने के बाद 21 साल में पहली बार परिसर के अंदर सूरज की किरणें पहुंचीं। श्रीराम, लक्ष्मण और सीता माता की संगमरमर की मूर्तियों को साफ किया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना की।

गांव वालों ने जताई ये इच्छा
74 वाहिनी CRPF कमांडेंट हिमांशु पांडे ने बताया कि पूजा-अर्चना के बाद ग्रामीणों ने CRPF जवानों से इस मंदिर के जीर्णोद्धार की इच्छा जताई है। उनकी अपील पर सीआरपीएफ अफसरों ने उन्हें आश्वासन दिया कि मंदिर के जीर्णोद्धार का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उनके आश्वासन पर कुछ गांववाले नाचते-झूमते भी नजर आए। इस मंदिर के खुलने से लोगों के अंदर सुरक्षाबलों का खौफ भी कम होगा।

About The Author