CG Politics: यहां के ग्रामीण एक साथ चुनते हैं दो विधायक, जानिए क्या है वजह…

CG Politics: महज 5 हजार की आबादी वाले इस गांव में दो निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवार वोट मांगने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं। पूरे गांव में उम्मीदवारों के पोस्टर और बैनर देखे जा सकते हैं।

CG Politics: छत्तीसगढ़ का अंजोरा गांव राज्य का एक ऐसा गांव है जहां दो निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार अपने लिए वोट मांगने पहुंच रहे हैं। इस गांव के मतदाता पहले चरण में होने वाले राजनांदगांव सीट और दूसरे चरण में दुर्ग ग्रामीण सीट के लिए मतदान करेंगे।

दुर्ग और राजनांदगांव जिले के बीच की सीमा पर स्थित अंजोरा गांव का, जो केवल सड़कों द्वारा दो जिलों के क्षेत्रों में विभाजित है। दुर्ग से लगभग 10 किमी दूर दुर्ग और राजनांदगांव शहरों के बीच मुंबई-हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर स्थित यह गांव दो पंचायतों – अंजोरा ग्राम पंचायत (राजनांदगांव) और अंजोरा ‘ख (बी)’ ग्राम पंचायत (दुर्ग) द्वारा शासित होता है। हालांकि गांव सड़कों से विभाजित है, पर यहां के लोग त्योहारों और अन्य समारोहों को एक साथ मनाते हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है, राजनांदगांव उन 20 सीटों में से एक है, जहां 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा। दुर्ग ग्रामीण सहित शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा।

अंजोरा बी पंचायत की सरपंच संगीता साहू के पति माखनलाल साहू ने कहा कि राजनांदगांव जिले का गठन 1973 में दुर्ग जिले (तत्कालीन मध्य प्रदेश) से अलग होकर किया गया था। तब से यह गांव दो पंचायतों में बंटा है। विधानसभा सीटों के लिए परिसीमन भी इस तरह से किया गया था कि गांव का आधा हिस्सा एक निर्वाचन क्षेत्र में और आधा हिस्सा दूसरे खंड में पड़ता है। गांव में ऐसे भी परिवार हैं, जिनके आधे सदस्यों को राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए और आधे को दुर्ग ग्रामीण के लिए मतदान करना पड़ता है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews