CG Police: पुलिस विभाग में हुआ बड़ा बदलाव, 21 सब इंस्पेक्टर समेत 9 टीआई का हुआ ट्रांसफर, जारी लिस्ट….

बिलासपुर। पुलिस विभाग में किया गया बड़ा फेरबदल। यह ट्रांसफर लिस्ट एसपी संतोष सिंह द्वारा जारी किया गया है। इसमें 9 निरीक्षक समेत 12 उप निरीक्षको का नाम शामिल किया गया है। जारी की गयी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, निरीक्षक प्रदीप आर्य को सिटी कोतवाली से थाना प्रभारी सिविल लाइन, निरीक्षक उत्तम साहू को कोटा थाना से ट्रांसफर कर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, निरीक्षक नवीन देवांगन को यातायात थाना से सिरगिट्टी थाना प्रभारी, निरीक्षक पौरुष पुर्रे को सिरगिट्टी से थाना प्रभारी कोनी भेजा गया है।