Cg news: प्रदेश के बढ़ते विकास से काफी दूर बलरामपुर का यह गांव, बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं यहाँ के ग्रामीण

Cg news:छत्तीसगढ़। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं गांव गांव तक पहुचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार के द्वारा गरीब और पिछड़े वर्गों के साथ पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए बहुत सी योजनाएँ बना रही है। इसके बावजूद भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में विकास की गंगा नहीं पहुंच पा रही है जिसका खामियाजा उन क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है।
Cg news:बता दें कि बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिगवां के ग्रामीण सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं। सरकार के द्वारा मनरेगा कार्य के लिए सालाना हजारों करोड़ों रुपए खर्च किये जाते हैं ताकि हर गांव गांव तक मूलभूत सुविधाये पहुंच सके। लेकिन सरकार के विकास के दावे कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आते।
जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत हरिगवां में पिछले कई सालों से कागजों में सड़क बन कर तैयार हो चुका है लेकिन जमीनी हकीकत में देखा जाए तो वह सड़क बनाई ही नही गई है। बल्कि लाखों रुपए पंचायत के सरपंच,सचिव और अधिकारीयों सांठ गांठ कर उन पैसों का गबन कर दिया।
Cg news:ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्रीय विधायक को दी है। लेकिन इसके बावजूद भी रोड नहीं बन पाया बरसात के दिनों में जब बारिश होता है तो आवागमन बंद हो जाता है। ग्रामीण मजबूरन अपने गांव में ही सिमट कर बैठ जाते हैं।
Cg news:गांव की जर्जर कच्ची सड़क अन्य दो गांव की सड़कों से जुडी हुआ है ,इसके बावजूद क्षेत्र के लोग इस रस्ते पर चलने को मजबूर हैं। स्कूली छात्र रोजाना इसी रास्ते से चलकर पढ़ाई करने के लिए स्कूल जाते हैं, लेकिन रोड इतना खराब है कि सभी को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब बारिश होती है तो आवागमन बंद हो जाता है और बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। जिसके चलते ग्रामीणों पर काफी प्रभाव पद रहा है और उनकी शिक्षा भी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।