Sun. Jul 20th, 2025

CG News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

CG News: सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर कोनाखार अपने ससुराल गए हुए थे। यहां से देर रात वापस अपने घर के लिए जा रहे थे। इसी बीच बरबसपुर पहुंचे ही थे कि अचानक अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को ठोकर मार दी।

CG News: सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक 24 वर्षीय सुमित, बारपारा कोरिया जिला निवासी और उसका साथी 20 वर्षीय सचिन बुढार कोरिया जिला निवासी कल सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर कोनाखार अपने ससुराल गए हुए थे। यहां से देर रात वापस अपने घर के लिए जा रहे थे। इसी बीच बरबसपुर पहुंचे ही थे कि अचानक अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई है।

About The Author