Thu. Jul 3rd, 2025

CG News: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी ज्वेलरी समेत लाखों का माल पार

CG News: पत्रकार अशोक दुबे अपनी बेटी को अहमदाबाद छोड़ने गए हुए थे। चोरों ने खाली मकान देखकर सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि, घटना की सूचना पर कटघोरा पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

CG News: कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है। लगातार दूसरे दिन कटघोरा नगर के पत्रकार के सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोरों ने आधी रात घर का ताला तोड़कर घर के भीतर रखे सभी आलमारियों में हाथ साफ किया है। इतना ही नहीं घर में लगे सीसीटीवी के रिसीवर को भी चोर उठा ले गए।

बता दें कि, कल ही पत्रकार अशोक दुबे अपनी बेटी को अहमदाबाद छोड़ने गए हुए थे। चोरों ने खाली मकान देखकर सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि, घटना की सूचना पर कटघोरा पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

वहीं लगातार नगर में चोरी की घटना से पुलिस के रात्रि गश्त पर भी अब सवाल उठने लगे हैं। बीते दिनों भी दो चोरों ने सूने मकान को अपना निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पूरी घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के वार्ड नं 7 मंडी रोड की है।

 

About The Author