Tue. Jul 22nd, 2025

CG News: “जो कुछ भी हुआ है उसकी पूरी जांच होगी, सभी विषयों पर निर्णय होना है” – विजय शर्मा

CG News: कोई व्यक्ति यह कह सकता है क्या बीजेपी आ गई अब जांच करे। कांग्रेस ने पांच साल में जांच क्यों नहीं किया। सबूत तो भूपेश बघेल के जेब में था। सरकार आते ही अपने सरकार में क्यों नहीं दे दिए।

CG News: कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने कांग्रेस सरकार में योजनाओं में हुई भ्रष्टाचार को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है उसकी पूरी जांच होगी, सभी विषयों पर निर्णय होना है। साथ ही विजय शर्मा ने मंत्रिमंडल की घोषणा पर कहा, मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, उनकी इच्छा के ऊपर है। चाहे शपथ के पहले या शपथ के बाद।

कांग्रेस के झीरम हमले की जांच वाले बयान पर विधायक विजय शर्मा ने कहा कि कोई व्यक्ति यह कह सकता है क्या बीजेपी आ गई अब जांच करे। कांग्रेस ने पांच साल में जांच क्यों नहीं किया। सबूत तो भूपेश बघेल के जेब में था। सरकार आते ही अपने सरकार में क्यों नहीं दे दिए। उमेश पटेल को लेकर विजय शर्मा ने कहा पिताजी के हत्यारों का पता करो, मंत्री बनकर क्यों बैठे रहे?

विजय शर्मा ने मीसाबंदियों के लिए पेंशन योजना पर कहा कि मीसाबंदियों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए काम किया था, अन्य पार्टियों के लोगों को भी यह सुविधा मिल रही थी।

About The Author