Sat. Jul 5th, 2025

CG NEWS: मां गंगई मंदिर में गहनों और नगदी की चोरी सीसीटीवी में कैद हुई घटना

CG NEWS: खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के गंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के मां गंगई मंदिर नगर की कुल देवी का मंदिर है,मंदिर में चोरी की खबर से पूरे नगर में खलबली मच गई थी,चोर द्वारा 24 नवंबर शुक्रवार को पूरी घटनाक्रम को अंजाम दिया गया था बताया जाता है ।

CG NEWS: देर रात मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से नगदी सहित गहनों की चोरी का मामला सामने आया है । पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई । सुबह होने पर मंदिर के पुजारी को चोरी का पता चला मंदिर के पुजारी की रिपोर्ट पर गंडई पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से कुछ ही घंटे के अंदर चोर को किया गिरफ्तार और आरोपी से नगदी और गहने बरामद किया गया ।

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के गंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के मां गंगई मंदिर नगर की कुल देवी का मंदिर है,मंदिर में चोरी की खबर से पूरे नगर में खलबली मच गई थी,चोर द्वारा 24 नवंबर शुक्रवार को पूरी घटनाक्रम को अंजाम दिया गया था बताया जाता है ।
चोर ने नगदी समेत गहनों को अपने घर में छुपा कर रखा था।जिसे पुलिस ने घेरा बंदीबकर आरोपी को नगदी और गहनों समेत धर दबोचा।बता दें कि प्रति दिन की भांति आज सुबह मां गंगई के पुजारी अनुभव दुबे ने मंदिर का पट खोला तो मंदिर के दान पेटी का ताला टूटा हुआ साथ ही माता के मुकुट और करधन गायब मिला, जिससे चोर होना साफ दिखा रहा था।

पुजारी अनुभव दुबे ने गंडई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 नवंबर की रात्रि में मां गंगई मंदिर का ज्योति कक्ष का दरवाजा तोडकर माता का मुटुक कीमती 5 हजार रुपये व और करधन कीमती 10 हजार रूपये,दान पेटी में रखे नगदी रकम करीबन 5 हजार रूपये टोटल 20 हजार रुपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे ने बताया कि विवेचना के दौरान थाना से तत्काल टीम तैयार कर महज डेढ़ घण्टे के अंदर मां गंगई मंदिर के माता का मुटुक,करधन एवं दान पेटी में रखे नगदी रकम को चोरी करने वाले आरोपी प्रदीप बघेल उम्र 27 साल रावणपारा गंडई का पता लगा कर घेराबंदी कर चोरी के मुटुक,करधन एवं दान पेटी में रखे नगदी रकम पकडकर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।

पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है

चोर द्वारा शातिर आना अंदाज से मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया नगद और गहने आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया लेकिन मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी किए रकम और गहने भी पुलिस द्वारा बरामद कर पूरे मामले की जांच गंडई थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

About The Author