Sun. Jul 6th, 2025

CG News: “पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की पैसे खाने वाली योजनाओं को बंद किया जाएगा” – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

CG News: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की पैसे खाने वाली योजनाओं को बंद किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, बिजली बिल हॉफ योजना अब बंद हो जाएगी

CG News: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसा है और पूर्व सरकार की कई योजनाओं को बंद करने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की पैसे खाने वाली योजनाओं को बंद किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, बिजली बिल हॉफ योजना अब बंद हो जाएगी, लेकिन बिजली हॉफ नहीं होगी। साथ ही नक्सलियों की गतिविधियों को लेकर भी उन्होंने बयान दिया है।

विजय शर्मा ने कहा कि, पूर्व सरकार की पैसे खाने वाली योजनाओं को बंद किया जाएगा। मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा। वहीं, कवर्धा शहर के लिए उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार की ओर से कोई विकास कार्य नहीं कराया गया था, जो कार्य कराया गया वह भाजपा सरकार की स्वीकृति वाले कार्य को ही कराया गया। कोई नया कार्य शुरू नहीं कराया गया, केवल विकास की बातें कही गई, लेकिन विकास धरातल पर नहीं दिखी।

About The Author