Cg News : दवा के नाम पर नशीले इंजेक्शन की सप्लाई, मेडिकल स्टोर संचालक की बिहार से गिरफ्तारी
Cg News: बिहार के डिहरी ओनसोन मॉ लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक अमित कुमार से इंजेक्शन बेचने के लिए लाये जाने की बात कही जहाँ इन दोनों ही मामलों में NDPS ACT के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई थी ।
Cg News: सूरजपुर बसदेई पुलिस की टीम ने नशे के नशीली इंजेक्शन सप्लाई में शामिल ओनसोन निवासी मेडीकल शॉप के संचालक को बिहार से गिरफ्तार किया है ।
दरअसल तीन माह पहले अगस्त में बसदेई चौकी के पुलिस स्टॉफ ने मुखबीर से मिली टिप के बाद कार्यवाही करते हुए,,सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत ऊँचडीह में घेराबंदी कर, एक स्कॉर्पियो वाहन से कोरिया जिले के थाना पटना अंतर्गत निवास करने वाले दो आरोपियों चंद्रिका गिरी, व संजय सिंह से करीब 02 लाख रुपये के 400 नशीली इंजेक्शन पकड़ा गया था ।
जहाँ पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ किया गया, जिसने उनलोगों ने बिक्री करने के लिए इंजेक्शन बिहार के ओनसोन से मॉ लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालन से लेकर आने की जानकारी दी ।जहाँ एक और अन्य मामले में इसी महीने 13 तारीख को बसदेई पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा जानकारी मिलने पर चौकी बसदेई अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसी में दबिश देकर एक व्यक्ति विकास कुशवाहा (विक्की) को पकड़ने में सफलता मिली थी, जहां उसके पास से 250 नशीली इंजेक्शन लगभग 1.50 लाख रुपये के मिले थे ।
इस दौरान भी पकड़े गए आरोपी ने बिहार के डिहरी ओनसोन मॉ लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक अमित कुमार से इंजेक्शन बेचने के लिए लाये जाने की बात कही जहाँ इन दोनों ही मामलों में NDPS ACT के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई थी ।
एसपी ने कार्यवाही के दिए निर्देश
जिले में नशीले इंजेक्शन की ख़पत व इसके इस्तेमाल से बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी, की बढ़ती संख्या को गंभीरता से लेते हुए सूरजपुर एसपी, आई कल्याण एलिसेला ने नशीली दवाओं व इंजेक्शन के सप्लायर को गिरफ्तार करने के निर्देश पर पुलिस टीम को बिहार भेजा,,जहाँ पुलिस ने जांच में पाया कि माँ लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक अमित कुमार अवैध रूप से दवा की आड़ में नशीली इंजेक्शन की बिक्री में संलिप्त है, जिसे स्टेशन रोड़ डेहरी, ओनसोन जिला रोहतास बिहार से पकड़ कर सूरजपुर लाया गया ।
जहाँ दवा दुकान के संचालक आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया जिसपर चौकी बसदेई पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया,,जहाँ सूरजपुर पुलिस की इस कार्यवाही ने नशीली इंजेक्शन व दवाओं के सप्लायरों की नींद उड़ा दी है ।