CG News: प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क तैयारी कर पाएंगे विद्यार्थी, प्रयास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

CG News: जिले में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दिया जाएगा। इस पहल से जिले के बाहर कोचिंग या तैयारी से वंचित विद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा।
CG News: जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा अभिनव पहल करते हुए उत्कृष्ट गरियाबंद अंतर्गत प्रयास की शुरुआत की गई। जिले में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दिया जाएगा। इस पहल से जिले के बाहर कोचिंग या तैयारी से वंचित विद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा। अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को जिला मुख्यालय में ही बेहतर मार्गदर्शन मिल सकेगा। इसी के संबंध में जिला मुख्यालय गरियाबंद स्थित शासकीय वीर सुरेंद्र साय पीजी कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं गुणवत्ता शिक्षा हेतु छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ अभिप्रेरणा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ चर्चा की गई।
कार्यक्रम में कलेक्टर आकाश छिकारा भी शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संबंध में चर्चा की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखे। आत्मविश्वास बनाए रखें और अथक प्रयास करते रहें। किसी भी परीक्षा पास करने के लिए सच्ची लगन और मेहनत की आवश्यकता होती है। कलेक्टर ने कहा कि आप किस बैकग्राउंड से आए हो, वह ज़्यादा मायने नहीं रखता, कड़ी परिश्रम से सब संभव हो जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों की ओर से पूछे जाने वाले सवालों का भी जवाब देते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है, जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें है, वे नियमित रूप से पढ़ाई करें और प्लानिंग के साथ अपनी तैयारी रखें।