Sun. Jul 6th, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, हल्की बारिश के साथ हुयी ओलावृष्टि, सूरजपुर में बिजली गिरने से छात्र की मौत

CG News: छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में मौसम बदलते हुए देखा गया। वहीं सूरजपुर में बिजली गिरने से एक छात्र की मौत हो गयी।

लम्बे समय के बाद छत्तीसगढ़ में मौसम बदलता हुआ दिखाई दिया। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा, जशपुर और बलरामपुर जैसे कई इलाकों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश भी हुयी है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिले में भी हल्की बारिश की संभावना लग रही थी। आज सुबह से ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया था। सुबह से ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं.

पेंड्रा में तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि होते भी नज़र आयी। वहीं जशपुर के बगीचा, पंडरापाठ, सन्ना सहित पठारी इलाके में बारिश हुई। कुछ जगहों पर बारिश की वजह से बिजली चली गई है। वहीं सुरजपुर में स्कूल भवन की छत पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में एक छात्र की मौत भी हो गई है।

इस तरह हुआ हादसा…
सूरजपुर में स्कूल भवन की छत पर आकाशीय बिजली गिर गयी जिसकी वजह से आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई तो वहीं एक छात्र और एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता घायल हैं। घायलों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि ये मामला बिहारपुर के रेडियापारा प्राथमिक स्कूल का है।

बेमौसम तापमान में गिरावट आने से जहाँ एक ओर लोगों ने गर्मी से राहत की साँस ली, वहीं दूसरी ओर बारिश ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। इससे रबी फसलों को नुकसान का खतरा है। ओले गिरने से भी फसलों को नुकसान हो सकता है।

About The Author