Sun. Jul 6th, 2025

CG News: नई औद्योगिक नीति में विशेष प्रावधान, CM ने कहा- नक्सलवाद का जल्द होगा पूरा अंत

CG News: मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में बस्तर में पूरी तरह शांति कायम होगी और नक्सलवाद का पूरी तरह से अंत होगा। हमें यहां के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बस्तर संभाग औद्योगिक विकास की नई राह पर अग्रसर है। आज जगदलपुर में आयोजित ‘विकसित बस्तर की ओर’ विषयक परिचर्चा में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकार का लक्ष्य बस्तर को आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक रूप से समृद्ध बनाना है।

CG News: औद्योगिक नीति 2024-30 में विशेष प्रावधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में बस्तर में पूरी तरह शांति कायम होगी और नक्सलवाद का पूरी तरह से अंत होगा। हमें यहां के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है, जिससे विकसित बस्तर की ओर तेज़ी से बढ़ा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण है और इसे ध्यान में रखते हुए नई औद्योगिक नीति 2024-30 में विशेष प्रावधान किए गए हैं।

लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन

CG News: मुख्यमंत्री ने बताया कि नई नीति के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन के साथ-साथ खनिज आधारित, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और पर्यटन उद्योगों को बढ़ावा देने का व्यापक रोडमैप तैयार किया गया है।

वर्तमान में बस्तर में 690 एमएसएमई इकाइयाँ संचालित हैं और सालाना लगभग 102 करोड़ रुपये का निर्यात होता है, जिसमें लौह अयस्क की हिस्सेदारी प्रमुख है। सरकार की नीति में आत्मसमर्पित नक्सलियों को रोजगार देने, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए अतिरिक्त सब्सिडी, युवाओं के लिए प्रशिक्षण व आर्थिक सहयोग जैसे कदम शामिल हैं।

About The Author