Sun. Jul 6th, 2025

CG News: नदी में बहाकर बेशकीमती लकड़ी की तस्करी, पुलिस ने 52 नग लकड़ी की बरामद

CG News: फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर धड़ल्ले से बेशकीमती सागौन लकड़ी की तस्करी की जा रही है। गिरोह शातिर तरीके से लकड़ी काटकर नदी में बहाकर ओडिशा ले जाता है।

CG News: गरियाबंद जिले के उदंती सीता नदी अभ्यारण में फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर धड़ल्ले से बेशकीमती सागौन लकड़ी की तस्करी की जा रही है। गिरोह शातिर तरीके से लकड़ी काटकर नदी में बहाकर ओडिशा ले जाता है। अब लकड़ी तस्करी गैंग पर अभ्यारण्य प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

उदंती दंती सीता नदी अभ्यारण्य के उपनिदेश वरुण जैन बताया कि प्राप्त गोपनीय सूचना मिला की वन परिक्षेत्र रिसगांव के चमेदा गांव से लगे सागौन प्लानटेशन से उड़ीसा राज्य के 15 व्यक्तियों के द्वारा गिला सागौन वृक्षों की कटाई कर 15 नग सायकल में 15 नग सागौन स्लिपट ले जाने वाले है। सूचना के अनुसार वन परिक्षेत्र रिसगांव के वन अमलों के द्वारा मौके का घेरा बंदी किया गया। एक आरोपी पकड़ में आया और बाकी 14 आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर 15 सायकल और 15 नग लट्ठा को जब्त किया गया। इस कार्रवाई और फरार आरोपियों की पता साजी करने के लिए एन्टीपोंचिग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद को सामिल किया गया।

 

About The Author