CG News: स्कूली छात्रा को हाइवा ने रौंदा,मौके पर ही मौत, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा

CG News: शनिवार को सहेलियों के साथ ट्यूशन जा रही छात्रा को हाइवा ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को जमकर पीटा।
छत्तीसगढ़ के भिलाई में शनिवार की शाम एक स्कूली छात्रा अपनी सहेलियों के साथ ट्यूशन जा रही थी। तभी तेज़ रफ़्तार से आती एक हाइवा ने उसे कुचल दिया जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीँ गुस्साए लोगों ने हाइवा में जमकर तोड़ फोड़ की और ड्राइवर को भी बहुत पीटा। घटना की जानकारी मिलते ही पद्नाभपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी की है।
पुलिस ने बताया कि श्याम नगर दुर्ग निवासी हिमांशी शनिवार शाम चार बजे साइकिल से ट्यूशन जा रही थी। तभी बोरसी चौक के पास रेत लदे हाईवा सीजी-07 सीए 8604 ने छात्रा ने कुचल दिया। हाईवा के चक्के के नीचे दबने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मौत के बाद आसपास के लोग ने हाईवा को घेर लिया और चालक को नीचे उतारकर पिटाई कर दी। इसके बाद कुछ लोगों ने हाईवा में तोड़फोड़ भी की।
सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर थाना के साथ ही दुर्ग कोतवाली, मोहन नगर और पुलगांव थाना की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले चालक को भीड़ से बचाया। इसके बाद छात्रा के शव को जब्त कर मौके पर पड़े खून को साफ किया। गुस्साए लोगों का कहना था कि यहां से भारी वाहन काफी तेज रफ्तार में गुजरते हैं, जिसके चलते यहां पर पहले भी सड़क हादसे हो चुके हैं। लोगों ने बोरसी चौक पर यातायात पुलिस की तैनाती की मांग की, ताकि हादसों को नियंत्रित किया जा सके।