Wed. Jul 2nd, 2025

CG News: चरवाहा हत्याकांड मामले में साय सरकार का एक्शन, आरोपी आयाज के घर में चला बुलडोजर

CG News: आरोपी अयाज पिता तफज्जुल खान उम्र 29, निवासी वार्ड क्रमांक 18, बीच पारा कवर्धा के घर पर राजस्व व नगर पालिका की टीम ने यह कार्रवाई किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर में पुलिस बल तैनात किए गए।

CG News: कवर्धा शहर लगे ग्राम लालपुरकला निवासी चरवाहा साधराम यादव (50) हत्याकांड मामले में आरोपी के घर पर आज गुरुवार की सुबह नौ बजे प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई किया है। आरोपी अयाज पिता तफज्जुल खान उम्र 29, निवासी वार्ड क्रमांक 18, बीच पारा कवर्धा के घर पर राजस्व व नगर पालिका की टीम ने यह कार्रवाई किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर में पुलिस बल तैनात किए गए। ऐसा पहली बार है कि प्रदेश में किसी हत्याकांड के आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है।

गौरतलब है कि कवर्धा कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुर कला गांव में 21 दिसंबर रविवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला था। मृतक का नाम साधराम यादव (50), जो कवर्धा के एक गोशाला में चरवाहा का काम करता था। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने रविवार को हत्याकांड का खुलासा किया।

पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात के समय घटना स्थल पर मृतक और इन आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए।

कबीरधाम एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपियों का नाम सुफियान पिता इजराइल कुरैशी उम्र 21 निवासी एकता चौक, इदरीश पिता खलील खान उम्र 27, निवासी वार्ड क्रमांक 05, आदर्श नगर, अयाज पिता तफज्जुल खान उम्र 29, निवासी वार्ड क्रमांक 18, बीच पारा और महताब पिता अनवर खान उम्र 22 निवासी नवाब मोहल्ला व एक नाबालिग शामिल हैं।

चार आरोपी को रविवार देर रात जेल दाखिल किया गया। नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया है। ये सभी आरोपी कवर्धा शहर के रहने वाले है। इसके अलावा कल बुधवार को पुलिस ने छठें आरोपी शेख रफीक उर्फ रिंकु पिता महबूब खान उम्र 40, निवासी नवाब मोहल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

About The Author