CG News: जाति को लेकर पीएम पर राहुल ने साधा निशाना, कहा OBC नहीं जनरल में पैदा हुए है पीएम

CG News: राहुल गाँधी ने एक बार फिर जाति को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी OBC नहीं बल्कि जनरल कास्ट से हैं। लेकिन बीजेपी लोगों को बस बेवकूफ बनती है।
ओडिसा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गाँधी का एक नया बयान सामने आया है। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार जनता को केवल बेवकूफ बनाने का काम करती है। उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी OBC नहीं बल्कि जनरल कास्ट में पैदा हुए हैं। लेकिन बीजेपी केवल झूठ बोलती है कि पीएम मोदी OBC में पैदा हुए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी तेली समाज से हैं बीजेपी ने साल 2000 में उनकी जाति को OBC बनाया था।
OBC का हाथ नहीं पकड़ते
मुझे बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. मैं इसलिए जानता हूं, क्योंकि वह किसी ओबीसी से गले नहीं मिलते. वह किसी किसान और मजदूर का हाथ नहीं पकड़ते। वह सिर्फ अडानी का हाथ पकड़ते हैं. इसलिए वह पूरी जिंदगी में जाति आधारित सर्वे नहीं करने देंगे. जाति जनगणना का काम कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी करके दिखाएंगे।