CG News: महापौर एजाज ढेबर की सुरक्षा में तैनात PSO को पुलिस विभाग ने लिया वापस, अचानक जारी हुआ आदेश

CG News: सुरक्षा के लिहाज से रायपुर महापौर एजाज ढेबर के आवास में तीन पीएसओ तैनात किए गए थे, जिन्हें अब वापस बुला लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ एक पुलिसकर्मी को महापौर के साथ रखा गया है।

CG News: छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार एक्शन मोड पर है, विष्णुदेव सरकार ने कांग्रेस की भूपेश सरकार की कई व्यवस्थाओं को बदल दिया है। इसी बीच महापौर एजाज ढेबर के निवास में तैनात सुरक्षा PSO को पुलिस विभाग ने हटा दिया है, बता दें कि आमतौर पर रायपुर के महापौर को पुलिस सुरक्षाकर्मी दिए जाते रहे हैं लेकिन इस बार सरकार बदलते ही अचानक ढेबर की सिक्योरिटी को हटा लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा के लिहाज से रायपुर महापौर एजाज ढेबर के आवास में तीन पीएसओ तैनात किए गए थे, जिन्हें अब वापस बुला लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ एक पुलिसकर्मी को महापौर के साथ रखा गया है। वहीं सुरक्षा हटाए जाने के बाद महापौर एजाज ढेबर का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि मेरे सुरक्षा कर्मियों को हटा लिया गया है, मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है, उन्हें अचानक हटाया गया है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews