Wed. Sep 17th, 2025

CG News: चोरों की गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाप-बेटे और रिश्तेदार मिलकर सूने मकान में करते थे सेंधमारी

CG News: पिता, दो पुत्र, साढू और दोस्त मिलकर चोरी की वारदात की अंजाम देते थे। 3 माह में इन चोरों ने कवर्धा जिले के अलावा अलग-अलग जिले में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

CG News: कवर्धा पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। दुकान और सूने मकानों में चोरी करने वाले 2 नाबालिग समेत 7 चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है। शातिर चोरों के पास से 12 बाइक, 1 पिकअप वाहन, टीवी, लेपटॉप, फ्रिज, कूलर, एसी समेत दैनिक उपयोगी का तीन ट्रक सामान बरामद किया है। चोरी किए हुए सामानों की कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी जा रही है।

बता दें कि, ये सभी चोर एक ही परिवार के हैं। पिता, दो पुत्र, साढू और दोस्त मिलकर चोरी की वारदात की अंजाम देते थे। 3 माह में इन चोरों ने कवर्धा जिले के अलावा अलग-अलग जिले में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

दरअसल, ये शातिर चोरों ने विगत 3 माह से चोरी की वारदात की घटना करके पुलिस की नाक में दम कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंची है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

About The Author