CG News: पंचायत सचिव ने स्कूल परिसर में बना दिया था घर, प्रशासन ने चलाया अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर

CG News: बरती खुर्द के प्राथमिक व मिडिल स्कूल परिसर में वर्षों से एक पंचायत सचिव ने अवैध रूप से घर बना लिया था, जिसका लगातार ग्राम पंचायत विरोध कर रहा था।

CG News: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत बरतीखुर्द में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। दरअसल बरती खुर्द के प्राथमिक व मिडिल स्कूल परिसर में वर्षों से एक पंचायत सचिव ने अवैध रूप से घर बना लिया था, जिसका लगातार ग्राम पंचायत विरोध कर रहा था। वहीं अब नगर तहसील से अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित करने के बाद तहसीलदार व स्थानीय पुलिस की मदद से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।

इस मामले में वाड्रफनगर तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से यह प्रकरण तहसील न्यायालय में चल रहा था, जिस पर प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की गई है। उक्त व्यक्ति द्वारा विद्यालय परिसर में कई वर्षों से अतिक्रमण किया गया था और कई बार समझाइश देने के बावजूद भी वह नोटिस लेने से भी मना कर देता था। अंततः न्यायालीन प्रक्रिया के तहत अवैध अतिक्रमण को हटाया गया और विद्यालय परिसर को मुक्त किया गया है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews