Thu. Jul 3rd, 2025

CG News: सुकमा में नक्सलियों की IED ब्लास्ट में एक जवान घायल, हालत गंभीर

CG News: नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में एक कोबरा 206 का जवान जीडी अमरेंद्र घायल हो गया है।

CG News: सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मिनपा गांव से लगे जंगल सुरक्षाबलों को टारगेट करने के लिए नक्सलियों के लगाई आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सुरक्षा बल का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को मिनपा के पास नक्सलियों के द्वारा IED लगाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीआरपीएफ कैंप मिनपा से कोबरा 206 CRPF और जिला बल के जवान मौके के लिए रवाना हुए।

सर्चिंग के दौरान जंगल में अचानक IED ब्लास्ट हो गया।नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ कैंप मिनपा से कोबरा 206 सीआरपीएफ और जिला बल के जवान मौके के लिए रवाना किया गया है।

 

About The Author