CG News: झीरम घाटी हत्याकांड में शामिल नक्सलियों की तलाश में जुटी NIA, 19 वांटेड की सूची जारी

CG News: NIA ने 19 नक्सलियों की सूची जारी की है। ये सभी नक्सली देश का दूसरा सबसे बड़ा नक्सल हमला झीरम घाटी हत्याकांड के वांटेड आरोपी हैं।
CG News: छत्तीसगढ़ में वांटेड माओवादियों की तलाश में NIA जुट गई है। NIA ने 19 नक्सलियों की सूची जारी की है। ये सभी नक्सली देश का दूसरा सबसे बड़ा नक्सल हमला झीरम घाटी हत्याकांड के वांटेड आरोपी हैं। नक्सलियों के ऊपर इनाम भी घोषित किया गया है। बता दें कि 25 मई 2013 को नक्सलियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस हत्याकांड में कांग्रेसी नेताओं समेत 32 लोगों की जान गई थी।
एनआईए ने झीरम घाटी हत्याकांड के वांटेड 19 आरोपियों की सूची तलाश जारी की है। आरोपियों पर 7 लाख से 50,000 हजार रुपये तक का इनाम घोषित है। वांटेड नक्सली या आरोपी की सूचना देने वाले को भी इनाम देने की घोषणा की है। आरोपियों की जानकारी मीडिया के माध्यम से जारी की गई है।