Tue. Jul 22nd, 2025

CG News: बीजेपी नेता की नक्सलियों ने की हत्या, कुल्हाड़ी से काट दिया गला

CG News: मांझी जब छोटेडोंगर गांव में एक देवी मंदिर में पूजा करके लौट रहा था तब अज्ञात नक्सलियों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। नक्सलियों ने आमदई माइंस को लेकर कोमल मांझी को चेतावनी दी थी

CG News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी। नेता की पहचान कोमल मांझी के रूप में हुई है। मांझी जब छोटेडोंगर गांव में एक देवी मंदिर में पूजा करके लौट रहा था तब अज्ञात नक्सलियों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। नक्सलियों ने आमदई माइंस को लेकर कोमल मांझी को चेतावनी दी थी। छोटेडोंगर में इससे पहले भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की नक्सलियों ने हत्या की थी।

बताया जा रहा है कि छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शीतला मंदिर में शनिवार की सुबह बीजेपी नेता कोमल मांझी पूजा करने के लिए गए हुए थे तभी नक्सलियों ने बीजेपी नेता पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला करते हुए हत्या कर दी और घटना स्थल से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी है।

कोमल मांझी भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था उसकी पत्नी के जनपद सदस्य होने की बात कही जा रही है। इसके पहले भी नक्सलियों ने छोटेडोंगर क्षेत्र में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या कर दी थी। इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना के बाद साथ गए साथी से पूछताछ की जा रही है।

About The Author