Fri. Oct 17th, 2025

CG NEWS: बिना लाइसेंस के दवा दुकान संचालित, स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़

CG NEWS: जांच में बिना ड्रग लाइसेंस के एलोपैथिक दवाएं बेचने वाले पकड़े गए। छापामार कार्रवाई में कुल 12.50 लाख रुपये की दवाएं जप्त की गई है। साथ ही बिना लाइसेंस के दवाएं बेचने वाली कंपनियों पर भी एक्शन ली गई है।

CG NEWS: रायपुर।शहर में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों की होड़ लग रही है। पैसों की लालच में बिना अनुमति के अवैध दवाई दुकान संचालित करके दवाई बेचा जा रहा है। प्रशासन की टीम ने छापा मारकर दवाइयां जप्त की है।

लोग पैसे के लिए कितना गिर जाते हैं। बिना दवाइयों की जनकारी के, बिना अनुमति के अवैध रूप से दवाई बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। राज्य निगरानी एजेंसी के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को जिले के कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है।

जांच में बिना ड्रग लाइसेंस के एलोपैथिक दवाएं बेचने वाले पकड़े गए। छापामार कार्रवाई में कुल 12.50 लाख रुपये की दवाएं जप्त की गई है। साथ ही बिना लाइसेंस के दवाएं बेचने वाली कंपनियों पर भी एक्शन ली गई है।

इन दवाओं में पेंडर्म क्रीम, बेटनोवेट क्रीम, स्किन ग्लो क्रीम आदि शामिल हैं। इन दवाओं को इन कंपनियों ने बिना लाइसेंस के बेचा था। इन दवाओं को बिना डॉक्टर की सलाह के लेना हानिकारक हो सकता है।

About The Author