Fri. Nov 14th, 2025

CG News: बिलासपुर रेल हादसे में लोको पायलट सस्पेंड, कमेटी ने शुरू की जांच

CG News: बिलासपुर रेलवे स्टेशन में हुए हादसे में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है। लापरवाही के कारण इंजन डेड एन्ड से टकरा गया था।

CG News: बीते मंगलवार की रात बिलासपुर रेलवे स्टेशन में हुए हादसे में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है। लापरवाही के कारण इंजन डेड एन्ड से टकरा गया था। इस मामले में रेलवे ने शंटर (इंजन चालक) कैलाश सिंह सस्पेंड कर दिया है। शुरुआती जांच में लोको पायलट की लापरवाही सामने आने पर ये कार्रवाई की गई है।

बता दें कि जोनल बीते मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के इंजन को अलग करते समय ये हादसा हुआ था। इंजन प्लेटफार्म के डेड एंड में जाकर टकराया था। जिससे डेड एंड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी।

About The Author