CG News: आंगनबाड़ी केंद्रों पर लटक रहे हैं ताले, कार्यकर्ता एवं सहायिका ड्यूटी से नदारत

CG News: ग्राम पंचायत सूरबेना के आंगनबाड़ी केंद्र चंदाडाढ़ी पर तो हमेशा ताले हीं लटके रहते हैं साथ हीं आंगनबाड़ी केंद्र सुरबेना खुलता जरूर है मगर सहायिका के भरोसे संचालित हो रही है।

CG News: बलरामपुर जिले के विकासखंड कुसमी में कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र है जहां दरवाजों पर ताले लटके हैं तो कहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नहीं आती तो कहीं सहायिका ड्यूटी से नदारत रहते हैं। लेकिन इस बात की विभाग को भनक तक नहीं है। बता दे ग्राम पंचायत सूरबेना के आंगनबाड़ी केंद्र चंदाडाढ़ी पर तो हमेशा ताले हीं लटके रहते हैं साथ हीं आंगनबाड़ी केंद्र सुरबेना खुलता जरूर है मगर सहायिका के भरोसे संचालित हो रही है। कार्यकर्ता पिछले कई महीनो से ड्यूटी से नदारत है इतना ही नहीं ग्राम पंचायत खजूरी में आंगनबाड़ी केंद्र थानपारा में भी ताले लटके हुए नजर आए। कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा ड्यूटी में कभी रहते हीं नहीं है जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत नौनीहालों का भविष्य खतरे में डाल रहे हैं महिला बाल विकास के द्वारा चलाए जा रहे तमाम योजनाओं पर पलीता लग रहे हैं।

सरकार की योजना पर लगा रहे हैं पलीता

प्रदेश में एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला व बच्चों के सुपोषण को लेकर हर वर्ष तरह-तरह की योजनाएं चला रही है और करोड़ों रुपए धरातल पर आंगनवाड़ी केंद्रों के सुचारु व्यवस्था को लेकर खर्च कर रही है सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि छत्तीसगढ़ राज्य से कुपोषण खत्म हो लेकिन इन योजनाओं को आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के द्वारा पलीता लगाया जा रहा है कार्यकर्ता एवं सहायिका ड्यूटी से नजारत रह रहे हैं। जिसके वजह से आंगनवाड़ी में पंजीकृत हितग्राहियों को गरम भोजन रेडी टू ईट फूड पूरक पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है तो ऐसे में जिले से कैसे होगा कुपोषण खत्म सोचने वाली बात है कहीं ना कहीं लचर कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

कार्यकर्ता सहायिका ड्यूटी से रह रहे हैं नदारत

जिले में दरअसल विभाग के लापरवाही की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों से कार्यकर्ता एवं सहायिका नदारत रह रहे हैं अगर विभाग के अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर मॉनिटरिंग के साथ अगर केंद्रों का विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जाता तो आंगनबाड़ी केंद्रों से कार्यकर्ता एवं सहायिका कार्यवाही होने के भय से अपने कार्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतते नाही ड्यूटी से नदारत रहते लिहाजा निरीक्षण न होने की वजह से कार्यकर्ता एवं सहायिका मनमानी तरीके से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन कर रहे हैं ना ही समय पर पूरक पोषण आहार से लेकर शान द्वारा प्रदत योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ पहुंचा पा रहे हैं ग्रामीणों ने कई दफा संबंधित अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन आज तक किसी भी तरह का शिकायत को लेकर कोई पहल नहीं किया गया सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग जानबूझकर चुप है।

संबंधित अधिकारी ने मामले पर दिया गोलमोल जवाब

मामले को लेकर जब एनडीटीवी ने संबंधित विभाग विकासखंड महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी से बात की तो उनका जवाब भी गोलमोल रहा उनका कहना है कि कुसमी काफी बड़ा एरिया है और कई आंगनबाड़ी केंद्र है जो जंगल में बसे पंचायत पर हैं हमारे द्वारा केंद्रों का निरीक्षण समय-समय पर किया जाता है इसके बावजूद इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं तो लापरवाही बरतने वाले कार्यकर्ता एवं सहायिका के विरुद्ध जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल जांच के बाद कार्रवाई करने का बात तो कह दिया गया है लेकिन अब देखने वाली बात यह होगा कि लापरवाही बरतने वाले कार्यकर्ता सहायिका पर कार्यवाही कब होगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews