Mon. Jul 21st, 2025

CG News: केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे – डॉ. रमन सिंह

CG News: पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे। केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे।

CG News: छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत के बाद अब भाजपा सीएम फेस और मंत्रिमंडल को लेकर मंथन में जुटी हुई है तो वहीं कांग्रेस हार की समीक्षा कर रही है। भाजपा ने आज मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। बताया जा रहा है कि सभी पर्यवेक्षक एक या दो दिन के भीतर राज्यों में पहुंच जाएंगे और इसके बाद विधायक दल की बैठक कर सीएम का चुनाव करेंगे। वहीं, अब इस मुद्दे पर पूर्व सीएम रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है। अभी सभी नाम चर्चा में है। लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे। 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भाजपा के पोस्टर में न होने को लेकर रमन सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ और महतारी के प्रति सम्मान राजनीति पार्टी सीमा से हटकर है। छत्तीसगढ़ के लोगों के मन में उनका स्थान है। EVM को लेकर भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, जहां कांग्रेस जीतती है वहां चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होती। जहां कांग्रेस पीट जाती है वहां इन्हें शंका, कुशंका होती है। बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं बीजेपी निष्पक्ष है। नई तकनीकी के साथ आगे बढ़ना चाहिए. ईवीएम से किसी को कोई दिक्कत नहीं है। यह हार का बहाना ढूंढते हैं। बीजेपी कभी हार और जीत में कारण नहीं ढूंढते।

About The Author