Sat. Oct 18th, 2025

CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, 22 जनवरी को जेलों में भी मनेगा उत्सव

CG News: 22 तारीख को 500 साल के बाद भगवान राम अपने घर वापस आ रहे हैं। 22 तारीख को जेल में लाइटिंग होगी। दीप जलेंगे और मिठाइयां बांटी जाएगी।

CG News: उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को रायपुर केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्रीय जेल के साथ-साथ प्रदेश भर के सभी जेलों में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 तारीख को 500 साल के बाद भगवान राम अपने घर वापस आ रहे हैं। 22 तारीख को जेल में लाइटिंग होगी। दीप जलेंगे और मिठाइयां बांटी जाएगी। समूचे प्रदेश के जेल में यह आयोजन होगा।

विजय शर्मा ने अपने बयान में कहा कि आज जेल का निरीक्षण किया। उस जगह को भी देखा जहां मुझे फर्जी एफआईआर कर भेजा गया। जेल में क्षमता से अधिक कैदी को लेकर उन्होंने कहा कि 10 और नए बैरक बनाने की बात हुई है। जो भी अव्यस्था है उसे दूर किया जाएगा। पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश पर कहा कि पुलिसकर्मियों की माताओं और बहनों को शिकायत होती थी, समय नहीं होता है। सप्ताह में एक दिन छुट्टी मिले इसकी व्यवस्था की गई है। थानों में जल्द ही छुट्टी को लेकर रोस्टर तैयार किया जाएगा।

नक्सलियों से प्रत्यक्ष मुलाकात को लेकर कही ये बात

डिप्टी सीएम ने कहा कि 22 जनवरी के दिन जेल में भी दीप जलाने का आयोजन करने कहा गया है। बहुत अच्छा यहां पर प्रिंटिंग प्रेस है। इससे करीब 2 करोड़ की आमदनी हर साल होती है। कांग्रेस द्वारा गृह मंत्री को नक्सलियों से प्रत्यक्ष मुलाकात करने की सलाह देने पर मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को नक्सलियों से कंप्रोमाइज करने वाली सरकार बताया।

कहां गए वो पुराने गृहमंत्री ?- डिप्टी सीएम शर्मा

इसके अलावा शर्मा ने कहा कि गांव तक विकास, प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने सहित सभी मसले हैं। इसके लिए जन जागरण होना चाहिए। नक्सलियों को भी समझना चाहिए। 5 साल पिछली सरकार कंप्रोमाइज में रही। पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया, बस तालमेल बनाने की कोशिश की। समाज को धोखा दिया गया। कहां गए वो पुराने गृह मंत्री..? क्यों उन्होंने प्रत्यक्ष मुलाकात नहीं की ?

About The Author