Tue. Jul 22nd, 2025

CG News: पूर्व विधायक आरके राय ने CM साय से की प्रशिक्षु IPS की शिकायत, डंडे से पिटाई करने का लगाया आरोप

CG News: राय और IPS अधिकारी के बीच हुए विवाद से जुड़ा मामला शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन यानी 13 दिसंबर का है। पूर्व विधायक का आरोप है कि प्रशिक्षु आईपीएस ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से रोकने के साथ डंडे से पिटाई की।

CG News: गुंडरदेही से पूर्व विधायक और बीजेपी नेता आर के राय ने रायपुर के एक IPS अफसर की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की है। राय और IPS अधिकारी के बीच हुए विवाद से जुड़ा मामला शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन यानी 13 दिसंबर का है। पूर्व विधायक का आरोप है कि प्रशिक्षु आईपीएस ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से रोकने के साथ डंडे से पिटाई की।

गुंडरदेही विधानसभा से जेसीसीजे के पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पहुना स्थित आवास में मिलकर प्रशिक्षु आईपीएस की शिकायत की। राय ने बताया कि साइंस कालेज मैदान में आयोजित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में वे दोपहर तीन बजे बाकायदा पास लेकर पहुंचे थे। उनके साथ पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन, सेवानिवृत्त जिला जज रघुवीर सिंह, सूर्यकांत तिवारी समेत क्षेत्र के भाजपा नेता गए थे।

वीवीआइपी गेट सेक्टर में तैनात आइपीएस मयंक गुर्जर ने सभी पासधारी उन्हें रोकते हुए विवाद करना शुरू कर दिया। पास दिखाने पर कहा कि आप लोगों का गेट पास फर्जी हैं। किसी को भीतर नहीं जाने देंगे। इस दौरान गुर्जर ने कुछ महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी अभद्रता भी की। वहीं आईपीएस मयंक गुर्जर ने पूर्व विधायक से किसी तरह की मारपीट से साफ इंकार किया है।

बता दें कि राजेंद्र राय को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली थी। जेसीसीजे ने उन्हें गुंडरदेही विधानसभा से चुनाव मैदान पर उतारा था, जहां उन्हें सिर्फ 1335 वोट मिले थे।

About The Author