CG News Flight: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी,अब बिलासपुर-अंबिकापुर और रायपुर के बीच जल्द शुरू होगी हवाई सेवा
![CG News Flight:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-30-at-5.39.11-PM-1024x576.jpeg)
CG News Flight: उड़े देश का नागरिक ‘उड़ान योजना’ के तहत जल्दी ही अंबिकापुर से बिलासपुर एवं रायपुर को जोड़ने वाली उड़ाने शुरू होगी। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से जल्दी ही फ्लाइट शुरू होगी।
CG News Flight रायपुर। उड़े देश का नागरिक ‘उड़ान योजना’ के तहत जल्दी ही अंबिकापुर से बिलासपुर एवं रायपुर को जोड़ने वाली उड़ाने शुरू होगी। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से जल्दी ही अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए फ्लाइट शुरू होगी। फ्लाइबिंग एयरलाइन की 19 सीटर फ्लाइट से राज्य के दोनों शहरों के रीजनल एयरपोर्ट को जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसका शेड्यूल तय होने के बाद फ्लाइट का संचालन शुरू होगा। साथ ही कुछ अन्य शहरों में इसका संचालन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि उड़ान 4.2 के अंतर्गत अंबिकापुर, बिलासपुर-अंबिकापुर और अंबिकापुर,रायपुर-अंबिकापुर मार्ग में उड़ानों का संचालन मेसर्स ‘प्लास विग’ को अवार्ड किया गया है। कंपनी इस सेक्टर में 19 सीटर विमान का संचालन करेगी। राज्य सरकार के स्वामित्व वाले अंबिकापुर एयरपोर्ट को मार्च से ही थ्री वीएफआर लाइसेंस मिला है। इसके तहत यहां से वहां से दिन में ही 72 सीटर विमान का संचालन किया जा सकता है। कंपनी ने अभी उड़ान का शेड्यूल जारी नही किया है। शेड्यूल के एप्रूवल के बाद ही उड़ानों का संचालन शुरू होगा।
गौरतलब हो कि प्रदेश में रायपुर के बाद जगदलपुर एवं बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। आरसीएस योजना के तहत अब अंबिकापुर प्रदेश का चौथा एयरपोर्ट होगा जहां से हवाई सेवाओं का संचालन किया जाएगा।