Mon. Jul 21st, 2025

CG NEWS: भिलाई स्टील प्लांट के मटेरियल डिपार्टमेंट में लगी आग, जान बचाकर भागे अधिकारी-कर्मचारी

CG NEWS: किल्न के मोटरों को मेंटनेंस के लिए बन्द रखा गया था। जमीन पर गिरे हुए ग्रीस आयल की वजह से आग लग गई। बताया जा रहा है कि गैस पाइप लाइन की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था।

CG NEWS: भिलाई स्टील प्लांट के आरएमपी 2 के किल्न में आग लगने की खबर है। आग बुझाने के लिए तत्काल दमकल वाहन लगाए गए। समय रहते कार्रवाई करने से हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, किल्न के मोटरों को मेंटनेंस के लिए बन्द रखा गया था। जमीन पर गिरे हुए ग्रीस आयल की वजह से आग लग गई। बताया जा रहा है कि गैस पाइप लाइन की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन समय रहते कोकओवन, प्लेट मिल और सेंट्रल सब स्टेशन की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। बता दें कि किल्न में चूने का पाउडर बनाने के लिए बड़े-बड़े सेल बनाए गए हैं। किल्न सेल में गैस के माध्यम से चूना पत्थर को तोड़कर पाउडर बनाया जाता है।

About The Author