Thu. Jul 3rd, 2025

CG NEWS: महिला शिक्षिका की मनमानी, बच्चों ने की बीच सड़क पर बैठकर चक्का जाम, जानिए क्या है मामला

CG NEWS: स्कूली बच्चों का कहना है। कि उनकी शिक्षिका जब मन करता है,तब स्कूल आती हैं और अपने हिसाब से बच्चों को पढ़ाई करवाती है, जिससे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

CG NEWS: धमतरी जिले से लगे ग्राम कचना के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी शिक्षिका के मनमानी से परेशान होकर आज काफी संख्या में घंटों सड़क के बीचों बीच नेशनल हाईवे में बैठकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। स्कूली बच्चों का कहना है। कि उनकी शिक्षिका जब मन करता है,तब स्कूल आती हैं और अपने हिसाब से बच्चों को पढ़ाई करवाती है, जिससे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दे की कुछ ही महीने के बाद बच्चों की वार्षिक एग्जाम आने वाले हैं। और दसवीं बारहवीं के बोर्ड के एग्जाम भी सामने है। जिसको लेकर बच्चे काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। वही बच्चों के साथ ही इसका विरोध करने उनके पालक भी इस प्रदर्शन में मौजूद रहे,बच्चों ने यह भी कहा कि कई बार उन्होंने अपने साला प्रधानाध्यापक से इसकी शिकायत की लेकिन कुछ निराकरण नहीं हुआ उसके बाद आज यह प्रदर्शन करने को बच्चे मजबूर हो गए वही इस प्रदर्शन से काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई थी। वहीं पुलिस के बल भी काफी संख्या तैनात थे।

वही इस प्रदर्शन की जानकारी कुरूद के बीईओ आर एन मिश्रा को लगी तो वह मौके पर पहुंच कर उन्होंने बच्चों और पालको को समझाया और शिक्षिका के ऊपर जांच कर कार्रवाई करने की बात भी कहीं तब जाकर यह प्रदर्शन समाप्त हुआ।

बच्चों ने यह भी कहा है कि अगर स्कूल में शिक्षिका की मनमानी पर कार्यवाही नहीं होती है तो स्कूल में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया जाएगा।

About The Author