CG News: बेटी की शादी में आये मेहमानो को पिता ने दिया अनोखा तोहफा, खुश होकर मेहमानो ने किया डांस

CG News:  शादी समारोह में शामिल हुए मेहमानो को दुल्हन के पिता ने तोहफे में एक बहुत ही अनोखी चीज़ दी। जिसे पहनकर मेहमानो ने जमकर डांस किया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगो को जागरूक करने के लिए दुल्हन के पिता ने मेहमानो को तोहफे में हेलमेट गिफ्ट किया।

शादियों का सीज़न शुरू हो चुका है। इसी बीच कोरबा से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। इसमें दुल्हन के पिता में शादी में शामिल होने आये मेहमानो को हेलमेट गिफ्ट किया। ये मामला का कोरबा का बताया जा रहा है। जिसमे जो मेहमान बाइक से शादी में शरीक होने आये थे, उन्हें दुल्हन के पिता ने हेलमेट तोहफे में दिया जिसके बाद मेहमानो ने जमकर डांस भी किया और हेलमेट पहनने के लिए अन्य लोगों को जागरूक भी किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुड़ापार के रहने वाले सेद यादव के परिवार में 38 सदस्य हैं। सेद कुमार यादव की बड़ी बेटी नीलिमा यादव स्पोर्ट्स टीचर हैं। नीलिमा की शादी बिलाईगढ़ जिले के लंकाहुडा गांव में रहने वाले खम्हन यादव से हुई। शादी कार्यक्रम के दौरान उनके यहां बाइक से आए मेहमानों को हेलमेट देकर सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जागरूक किया। घर के सदस्यों के साथ साथ मेहमानो ने भी हेलमेट पहनकर डांस किया और लोगों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने के लिए जागरूक किया गया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews