CG News: अपना-अपना चलाने के चक्कर में सब निपट गए – पूर्व मंत्री अमरजीत भगत

CG News: हार पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अपना-अपना चलाने के चक्कर में सब निपट गए। जो जनादेश आया है, उसकी थोड़ी भी उम्मीद नहीं थी। आपस में सामंजस्य की कमी भी रही, जिसका असर दिखा।

CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ 54 सीटों में जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस के खाते में 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के खाते में एक सीट आई है। कांग्रेस की इस बड़ी हार पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अपना-अपना चलाने के चक्कर में सब निपट गए। जो जनादेश आया है, उसकी थोड़ी भी उम्मीद नहीं थी। आपस में सामंजस्य की कमी भी रही, जिसका असर दिखा।

टिकट काटने का फॉर्मूला फ्लाप होने पर अमरजीत भगत ने कहा कि यह फॉर्मूला नहीं चल पाया। इसी के चलते एक दूसरे को निपटाने में यह हुआ। अमरजीत भगत ने गड़बड़ी की भी आशंका जताई है।

टीएस सिंहदेव ने कहा मुझे सीएम नहीं बनाए इस वजह से सभी सीटें हारे। टीएस सिंहदेव के बयान पर अमरजीत भगत ने कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है, पहले सबको साथ लेकर तो चलना था।

बुलडोजर को लेकर अमरजीत भगत ने कहा कि बिना ब्रेक का गाड़ी है। जिसे टारगेट किया है उसे भोगना पड़ेगा। जो उनके एजेंडे में है वह सब करेंगे, सबको संभालना है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews