CG News: बिलासपुर एयरपोर्ट में रोशनी की कमी के कारण रायपुर में कराई गई फ्लाइट की लैंडिंग

 

CG News: दिल्ली से बिलासपुर आ रही फ्लाइट की लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट पर की गई। जिसके बाद रायपुर से यात्रियों को बिलासपुर आने में काफी परेशानी हुई। बताया जा रहा है कि बिलासा देवी एयरपोर्ट में खराब रोशनी की वजह से हवाई यात्रियों को रायपुर एयरपोर्ट में उतारा गया।

CG News: बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा पर नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली से बिलासपुर आ रही फ्लाइट की लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट पर की गई। जिसके बाद रायपुर से यात्रियों को बिलासपुर आने में काफी परेशानी हुई। बताया जा रहा है कि बिलासा देवी एयरपोर्ट में खराब रोशनी की वजह से हवाई यात्रियों को रायपुर एयरपोर्ट में उतारा गया। नाइट लैंडिंग के कछुआ गति से चल रहे काम की वजह से लोगों को आए दिन परेशानी हो रही है। वहीं पूर्ण विकसित एयरपोर्ट की मांग को लेकर पिछले चार साल से हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति प्रदर्शन कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक, रोशनी कम होने से दिल्ली से जबलपुर होकर बिलासपुर आने वाली फ्लाइट को रायपुर में उतारा गया। ठंड की वजह से रात के साथ ही दिन में भी बादल और कोहरा छा रहा है। इसलिए रोशनी भी कम है, जिसकी वजह से हवाई सफर कर रहे यात्रियों को एक बार फिर बिलासपुर चकरभाठा एयरपोर्ट की जगह स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा रायपुर में उतरना पड़ा। इसके पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, जब रोशनी कम होने की वजह से रायपुर में फ्लाइट की लैंडिंग हुई। इसकी वजह से यात्रियों को बिलासपुर आने के लिए दूसरे साधनों पर निर्भर होना पड़ता है।

इधर चकरभाठा एयरपोर्ट में अभी नाइट लैंडिंग सुविधा नहीं हुई है और इस पर अभी काम चल रहा है. नाइट लैंडिंग के लिए इलेक्ट्रिकल का काम हो चुका है, लेकिन सिविल का काम बाकी है। नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए काम पूरा होने पर प्रस्ताव डीजीसीएल के पास भेजा जा सकेगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews