CG News: राजधानी में गौ सेवकों ने गायों से भरा टैंकर पकड़ा, गौ तस्करी के इस मामले को लेकर पूर्व सीएम ने कसा तंज
CG News: राजधानी में गायों से भरा टैंकर पकड़ा गया है। बताया जाता है कि टैंकर में 100 से ज़्यादा गायें थी जिनमें से 13 गएँ मृत और कुछ गायों के पेअर भी टूटे हुए थे।
राजधानी रायपुर से गौ तस्करी का मामला सामने आया है जिसमें रायपुर-दुर्ग के बीच कुम्हारी नाका में गौ सेवकों ने गायों से भरा एक टैंकर पकड़ा है। इसमें 100 से ज़्यादा गायें थी जिनमे 13 गायों की मौत हो चुकी थी और कुछ गायों के पैर भी टूटे हुए थे। मामले की जाँच में कुम्हारी पुलिस जुटी हुयी है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी
पूर्व सीएम ने ट्वीट किया “यह दृश्य देखकर बहुत दुख हो रहा है। सूचना मिली है कि रायपुर में हीरापुर के पास ग्रामीणों ने एक ट्रक पकड़ा है, जिसमें लगभग 100 गायें थी। पता चला है 13 गायों की मृत्यु हो चुकी है।” उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “भाजपा की सरकार आते ही तस्करी और गौ माता पर अत्याचार का सिलसिला फिर शुरू हो गया। इन तस्करों के गिरोह और शासन में बैठे गौ हत्यारों को सामने आकर जवाब देना होगा।”
बताया जा रहा है कि मामला मंगलवार देर रात का है। जहां बड़ी संख्या में गौ-तस्करी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। जिस टैंकर में गायों की तस्करी की जा रही थी, उस कंटैंकर की पहचान छुपाने के लिए नकली नंबर प्लेट लगाया गया था। गायों से भरा टैंकर को गौ सेवकों ने पकड़ लिया। इसके बाद जमकर हंगामा मचाया गया। वहीं गौ सेवकों द्वारा जरवाय स्थित गोठान में मवेशियों को लाया गया है।