Wed. Jul 23rd, 2025

CG News: थाना परिसर में आरक्षक ने खुद को मारी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस

CG News: आरक्षक नरेंद्र नेगी 25 वर्षीय ने थाना परिसर में खुद को सर्विस इंसास राइफल से बाएं सीने में गोली मार ली, जिसके बाद अन्य साथियों ने गोली की आवाज को सुनने के बाद मौके पर पहुंचे, जहां घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए।

CG News: सुकमा जिले में आरक्षक ने खुद को थाना परिसर में ही अपने सर्विस रायफल से गोली मार ली। यह घटना छिंदगढ़ थाने की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बताया जा रहा कि सिर पर पुरानी चोट से बीमारी से आरक्षक ग्रस्त था। गोली मारने के बाद जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बीती शाम तकरीबन 6.45 बजे थाना छिंदगढ़ (सुकमा) के आरक्षक नरेंद्र नेगी 25 वर्षीय ने थाना परिसर में खुद को सर्विस इंसास राइफल से बाएं सीने में गोली मार ली, जिसके बाद अन्य साथियों ने गोली की आवाज को सुनने के बाद मौके पर पहुंचे, जहां घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए।

लेकिन उससे पहले ही जवान की मौत हो गई। मृत आरक्षक के साथियों से जानकारी मिली है कि नरेंद्र लंबे समय से सिर पर कोई पुरानी चोट की बीमारी से ग्रसित और परेशान था। बार-बार इलाज करवाने पर भी सुधार नहीं हो रहा था। जिसके चलते तंग आकर संभवतः उसके द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

About The Author