CG News: कांग्रेसी नेताओं ने किया था सीएम को काले झंडे दिखाने की थी तैयारी, पुलिस ने किया एसपी ऑफिस में नजरबंद
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/01/8acada73-19f2-45bb-b85d-6412d03e33d4-1024x576.jpeg)
CG News: कांग्रेसी नेताओं को शोसल मीडिया में हसदेव के मामले में काले झंडे से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्वागत के पोस्ट की वजह से नजरबंद किया गया है।
CG News: जगदलपुर पुलिस ने महापौर सफिरा साहू, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य समेत 20 लोगों को एसपी ऑफिस में नजरबंद किया है। दरअसल, इन सभी कांग्रेसी नेताओं को शोसल मीडिया में हसदेव के मामले में काले झंडे से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्वागत के पोस्ट की वजह से नजरबंद किया गया है।
बता दें कि भाजपा आज से छत्तीसगढ़ में संभाग स्तरीय सम्मेलन की शुरुआत कर रही है। जिसकी शुरुआत बस्तर संभाग से होगी। कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए बीजेपी नेता जगदलपुर पहुंच चुके हैं। इनमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव शामिल हैं। वहीं सीएम भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे।
भाजपा का ये सम्मेलन सभी पांच संभागों में होगा। बस्तर संभाग में सम्मेलन का आयोजन मुख्यालय जगदलपुर के PG कॉलेज ग्राउंड में किया जा रहा है। जिसमें 7 जिलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ये पहला बड़ा आयोजन है। बस्तर के बाद दुर्ग संभाग में सम्मेलन होगा।