Tue. Jul 22nd, 2025

CG News: चैतन्य बघेल पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम, दोपहर से रहेगी आर्थिक नाकेबंदी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल(Chaitanya Baghel ED action) पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस मंगलवार को प्रदेशभर में चक्काजाम कर आर्थिक नाकेबंदी करेगी। राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्गों समेत प्रमुख सड़कों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चक्काजाम रहेगा

 

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल(Chaitanya Baghel ) पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस मंगलवार को प्रदेशभर में चक्काजाम कर आर्थिक नाकेबंदी(economic blockade Chhattisgarh) करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि सभी पांचों संभागों में राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्गों समेत प्रमुख सड़कों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चक्काजाम(Chhattisgarh Congress protest) रहेगा। इस दौरान कांग्रेस, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करेगी।

इन वाहनों को मिलेगी छूट

चक्काजाम के दौरान आम जनता को परेशानी न हो, इसके लिए कुछ वाहनों को छूट दी गई है। एंबुलेंस और स्कूल वाहनों को इस नाकेबंदी से अलग रखा गया है, ताकि मरीजों और स्कूली छात्रों को कोई कठिनाई न हो। इसके अलावा, यात्री वाहनों को भी चक्काजाम से मुक्त रखा जाएगा। हालांकि, मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी।

पांच दिन की रिमांड पर चैतन्य बघेल

18 जुलाई शुक्रवार को चैतन्य बघेल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ई़डी ने उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया था। जहां चैतन्य को पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया। बताया जा रहा है कि चैतन्य के कई जवाबों से ई़डी के अधिकारी पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने ईडी के आरोपों को नाकार दिया है।

About The Author