Sun. Jul 6th, 2025

CG News: CM साय का सख्त निर्देश, आवश्यक वस्तुओं की नहीं होनी चाहिए किल्लत, अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

CG News: सीएम साय की इस बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी मौजूद हैं। ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्रक चालकों की हड़ताल को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति के लिए आज मंगलवार को प्रदेश के संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कई सख्त निर्देश दिए हैं।

सीएम साय की इस बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी मौजूद हैं। ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति बनाये रखने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की किल्लत नहीं होनी चाहिए।

सीएम ने कानून व्यवस्था को देखते हुए कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रहे। अन्यथा स्थिति में सीधे कलेक्टर-एसपी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी न फैलने पाए, जनता तक सही जानकारी पहुंचे। इसके साथ ही अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कार्रवाई की जाए।

About The Author