CG News: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का रामलला दर्शन योजना के सन्दर्भ में सम्बोधन, किया ये वादा

CG News:  राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने अपने अभिभाषण में रामलला दर्शन योजना का किया गया वादा निभाने कि शुरुवात करने कि बात कही है। राज्यपाल ने छत्तीसगढ की 6वीं विधानसभा के दूसरे सत्र को संबोधित किया।

छत्तीसगढ़ में सोमवार को नए बजट सत्र कि शुरुवात हो चुकी है। राज्यपाल हरिचन्दन का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वागत किया। राज्यपाल हरिचंदन ने अपनी 6 वीं विधानसभा के दुसरे सत्र को सम्बोधित किया जिसमे उन्होंने सबसे पहले वहां सभी लोगों का स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल हरिचंदन ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई और वर्ष 2024 के पहले सत्र की सभी सदस्यों को बधाई दी.

 

रामलला के दर्शन का वादा होगा पूरा..

 

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा “5 शक्ति पीठों-कुदरगढ़, चन्द्रपुर, रतनपुर, दंतेवाड़ा तथा डोंगरगढ़ को 4 धाम की तर्ज पर विकसित करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है. इसी तरह स्थानीय विशेषताओं को पर्यटन विकास का केन्द्र बनाया जाएगा”. उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ (कल्प) 3 जीवनदायिनी नदियों का त्रिवेणी संगम ही नहीं है बल्कि इसके माध्यम से आस्था, समरसता और स्थानीय विकास की त्रिवेणी भी विकसित हुई थी. देश और दुनिया के तीर्थ मानचित्र में राजिम कुंभ (कल्प) को अत्यंत सम्मानजनक स्थान दिलाने में सरकार निरंतर प्रयासरत है।
अयोध्या धाम में भगवान रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा से पूरी दुनिया में भरपूर उत्साह और श्रद्धा का संचार हुआ है, जिसे और अधिक बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा 5000 पंजीकृत रामायण मंडली, भजन मंडली को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है. सरकार छत्तीसगढ़वासियों के लिए रामलला दर्शन योजना प्रारंभ करने का वादा निभाने जा रही है. इस योजना के तहत प्रति वर्ष हजारों तीर्थयात्री अयोध्या धाम सहित काशी विश्वनाथ मंदिर, कॉरिडोर आरती का दर्शन लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews