Mon. Oct 20th, 2025

CG News: अयोध्या जाने-आने वालों का खर्च उठाएगी छत्तीसगढ़ सरकार, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की घोषणा

CG News: पुरे प्रदेश की जनता अयोध्या पहुंच कर राम भगवान के दर्शन कर करेगी। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का शुल्क देना नहीं पड़ेगा ।

CG News: छत्तीसगढ़ में राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि पुरे प्रदेश की जनता अयोध्या पहुंच कर राम भगवान के दर्शन कर करेगी। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का शुल्क देना नहीं पड़ेगा, अगले महीने 25 जनवरी से 25 मार्च तक छत्तीसगढ़ के लोगों के अयोध्या जाने-आने का पूरा खर्च छत्तीसगढ़ सरकार उठायेगी।

बता दें कि, आज राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित निजी होटल में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यह घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के सभी लोगों के अयोध्या जाने-आने का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाने की घोषणा की।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, सांसद सुनील सोनी, विधायक संपत अग्रवाल भी मौजूद रहे।

 

 

About The Author